Bawaal Teaser: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की बवाल का टीजर रिलीज, प्यार और अधूरे रिश्तों के बीच दिखा सस्पेंस
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan)और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बीते लंबे वक्त से उनकी फिल्म बवाल को लेकर चर्चा में थे। ऐसे में अब फैन्स का इंतजार पूरा हो गया है। बवाल (Bawaal) का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। बवाल का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है और फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
कैसा है टीजर: फिल्म ‘बवाल’ के टीजर में अजय (वरुण धवन) और निशा (जाह्नवी कपूर) के बीच प्यारे और उभरते रोमांस की झलक दिखाई देती है। वहीं बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की दिल को छू लेने वाली आवाज में प्यार भरा गीत, ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ हर लम्हे को और भी शानदार बनाता दिखता है। जैसे जैसे टीजर आगे बढ़ता है, वैसे समझ आता है कि ये प्यार-रिश्ता अधूरा है।
ये भी पढ़ें : Mahesh Babu की बेटी Sitara का टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर जलवा, खुशी से झूम उठे एक्टर
टीजर के जाह्नवी कहती हैं- ‘मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना वक्त लगा दिया कि जब समझा तो खोने का वक्त आ चुका था।’ इसके बाद टीजर के आखिर में कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो उत्साहित कहता है। वरुण-जाह्नवी कई अन्य लोगों के साथ एक अजीब सी जगह में कैद है, जो सैनिकों की सुरक्षा में है।
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी फिल्म
पहली बार स्क्रीन पर वरुण और अजय एक साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें वरुण धवन ने लखनऊ के एक स्कूल टीचर, अजय दीक्षित की भूमिका निभाई है, जो अपने छात्रों के बीच एक मिसाल हैं और शहर में हर कोई उसकी कद्र करता है; जबकि जाह्नवी कपूर ने बेहद होनहार, खूबसूरत लेकिन सीधी-सादी लड़की निशा का किरदार निभाया है, जिसके दिल में सच्चा प्यार पाने की आस है।
लेकिन प्यार की राह कभी भी आसान नहीं होती है और इसे अपने आप में एक युद्ध से गुजरना पड़ता है। बता दें कि वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।