Suzuki Dzire: 6.51 लाख की कार का दिखा एक तरफा दबदबा, अब तक 25 लाख लोग खरीद चुके; हर महीने बन रही नंबर-1

Suzuki Dzire: 6.51 लाख की कार का दिखा एक तरफा दबदबा, अब तक 25 लाख लोग खरीद चुके; हर महीने बन रही नंबर-1

Suzuki Dzire: देश के अंदर सेडान सेगमेंट में जिस कार का दबदबा सालों से चल रहा है उसका नाम मारुति डिजायर है। अब इस कार ने नया माइलस्टोर तैयार कर लिया है। लॉन्चिंग के बाद से अब तक इसकी 25 लाख यूनिट बिक चुकी हैं।

यह भी पढ़े :Citroën C3 Aircross: फ्रांस की कंपनी ने भारत में उतारी धांसू SUV, कीमत 9.99 लाख रुपए; क्रेटा, ग्रैंड विटारा, सेल्टोस से होगा मुकाबला

देश के अंदर सेडान सेगमेंट में जिस कार का दबदबा सालों से चल रहा है उसका नाम मारुति डिजायर है। अब इस कार ने नया माइलस्टोर तैयार कर लिया है। दरअसल, लॉन्चिंग के बाद से अब तक इस सेडान की 25 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। इस मुकाम को हासिल करने वाली ये एकमात्र सेडान है। दूसरी सेडान ने अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख यूनि सेल्स का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। डिजायर के पास अपने सेगमेंट का 50% से ज्यादा मार्केट शेयर है। डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 651,500 रुपए है।

यह भी पढ़े : Mahindra Thar: महिंद्रा की न्यू थार के इंटीरियर की डिटेल आई सामने, इतना कुछ नया मिलेगा; मार्केट में तहलका मचा देगी!

डिजायर की इस शानदार उपलब्धि पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “मारुति सुजुकी सभी सेगमेंट में ग्लोबली क्वालिटी बेंचमार्क प्रोडक्ट ऑफर कर रही है। हमारे प्रोडक्ट लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। यही वजह है कि ग्रहाकों ने डिजायर को खूब पसंद किया है। डिजायर में प्रति ग्राहकों के विश्वास को लेकर हम आभारी हैं। अब ये कार 25 लाख दिलों पर अपनी छाप छोड़ चुकी है।”

मारुति डिजायर का सफर
डिजायर को देश के अंदर 2008 में लॉन्च किया गया था। यानी करीब 16 साल के दौरान इसने 25 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार किया है। डिजायर ने FY 2009-10 में 1 लाख की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, FY 2012-13 में इसने 5 लाख यूनिट की सेल्स को क्रॉस कर लिया था। FY 2015-16 में इसकी सेल्स का आंकड़ा 10 लाख यूनिट के पार पहुंच गया था। इसके बाद FY 2017-18 में डिजायर की 15 लाख यूनिट्स की सेल्स को क्रॉस किया था। FY 2019-20 में डिजायर की सेल्स 20 लाख यूनिट के पार चली गई। वहीं, आब इसने FY 2023-24 में 25 लाख यूनिट की सेल्स का नया माइलस्टोन तैयार कर लिया है।

यह भी पढ़े : tata nexon facelift: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पर मिलेगी 3 साल और 1 लाख KM की वारंटी, देखें सभी 11 वैरिएंट की प्राइस लिस्ट

डिजायर का 31Km से ज्यादा माइलेज
यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

डिजायर के फीचर्स और सेफ्टी
इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। स्विफ्ट के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलते हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *