Citroën C3 Aircross: फ्रांस की कंपनी ने भारत में उतारी धांसू SUV, कीमत 9.99 लाख रुपए; क्रेटा, ग्रैंड विटारा, सेल्टोस से होगा मुकाबला

Citroën C3 Aircross: फ्रांस की कंपनी ने भारत में उतारी धांसू SUV, कीमत 9.99 लाख रुपए; क्रेटा, ग्रैंड विटारा, सेल्टोस से होगा मुकाबला

Citroën C3 Aircross: सिट्रोन इंडिया ने आज से ऑफिशियली अपनी C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) SUV की बुकिंग शुरू कर दी है। फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी ने बताया कि इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए होगी।

यह भी पढ़े : 2023 Tata Nexon और Nexon EV में मिले कई शानदार अपडेट, कीमत 8.10 लाख से शुरू, चेक करें रेंज, बैटरी, समेत सभी स्पेसिफिकेशन्स

सिट्रोन इंडिया ने आज से ऑफिशियली अपनी C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) SUV की बुकिंग शुरू कर दी है। फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी ने बताया कि इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए होगी। इस SUV को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इस SUV का प्रोडक्शन तमिलनाडु के प्लांट में किया जा रहा है। लंबाई 2671mm है। वहीं, इसके 5-सीटर मॉडल में 444 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होगा।

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस का इंजन
सिट्रोन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें ऑटोमैटिक यूनिट का बाद में जोड़ा जाएगा। 4.3 मीटर लंबी इस SUV में 90% एलिमेंट देश से ही लिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका माइलेज 18.5 kmpl तक होगा।

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस के फीचर्स
फीचर्स की बात करें इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP, HHA, TPMS, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, 5-सीटर में रियर सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीरियरिंग व्हील, ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, एंट्री, हैलोजन हेडलाइट्स, LED DRLs और 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील शामिल हैं। कार में फ्रंट फॉग लैंप, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल क्लस्टर, चार-स्पीकर ऑडियो, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, सभी विंडोज के लिए वन-टच ऑटो डाउन भी मिलेगा।

यह भी पढ़े : Nissan Magnite KURO के लिए बुकिंग शुरू, अक्टूबर में नई SUV होगी लॉन्च

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस का डायमेंशन
C3 एयरक्रॉस की लंबाई 4,323 mm, चौड़ाई 1,796 mm और ऊंचाई 1,669 mm है। इसके व्हीलबेस की लंबाई 2,671 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। 5-सीटर मॉडल का बूट स्पेस 444 लीटर है, जबकि 7-सीटर मॉडल में फ्लैट-फोल्ड को हटाने के बाद 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़े : Mahindra Thar: महिंद्रा की न्यू थार के इंटीरियर की डिटेल आई सामने, इतना कुछ नया मिलेगा; मार्केट में तहलका मचा देगी!

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस के कलर ऑप्शन
इसे कुल कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, इसमें चार सिंगल-टोन और छह डुअल-टोन कलर शामिल हैं। इसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट, व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे, ब्लू रूफ के साथ स्टील ग्रे, व्हाइट रूफ के साथ प्लैटिनम ग्रे और व्हाइट रूफ के साथ कॉस्मो ब्लू शामिल हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *