आर्यन खान ने शेयर किया पहला सोशल मीडिया एड, लेकिन शाहरुख खान ने कह दी ऐसी बात की होने लगी चर्चा
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान हैं जिनका नाम हमेशा ही लोगों की जुबान पर होता है। शाहरुख भले ही फिल्मों में नजर आए या ना आएं वो हर किसी के पसंदीदा बने रहते हैं। किंग खान की लीड रोल वाली फिल्में पर्दे पर आने वाली हैं। लेकिन इससे पहले वो हालिया रिलीज फिल्मों में कैमियो करते नजर आ चुके हैं। लेकिन यहां पर उनके नहीं बल्कि उनके बेटे आर्यन की भी बात होना जरुरी है। दरअसल इन दिनों आर्यन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ये तस्वीर आर्यन के पहले ब्रैंड एसोसिएशन के विज्ञापन की है। उनकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की गई है। इसमें वो एक शू ब्रैंड के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस खास तस्वीर पर शाहरुख ने भी कमेंट किया है। उन्होंने अपने बेटे को कुछ ऐसा कहा है जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
आर्यन ने शेयर किया पहला सोशल मीडिया एड: बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर ब्रैंड्स के साथ पेड़ पार्टनरशिप करते हैं। इसके जरिए वो एक्स्ट्रा पैसे कमाते हैं। शाहरुख ने ऐसे बहुत से एड किए हैं। अब उनकी ही राह पर उनके बेटे आर्यन भी चल पड़े हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर में आर्यन काफी हैंडसम और स्मार्ट नजर आ रहे हैं। जैकेट और जींस के साथ उन्होंने स्टाइलिश जूते पहने हैं। साथ ही वो बेहद ही शानदार पोज देते नजर आ रहे हैं।
आर्यन की इस पोस्ट पर उनकी मां गौरी खान ने भी कमेंट किया हैं। गौरीन ने माई ब्वॉय के साथ तीन बार लव लिखा है। साथ ही बहन सुहाना ने भी इमोजी के जरिए भाई पर प्यार लुटाया है। अब परिवार और बेटे की बात हो तो भला शाहरुख कैसे पीछे रहते। ऐसे में उन्होंने भी आर्यन की तस्वीर पर कमेंट किया और साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया।
शाहरुख ने की बेटे की तारीफ: शाहरुख ने हौसला बढ़ाते हुए लिखा- वाकई में बहुत अच्छे दिख रहे हो। जैसा कि लोग कहते हैं, पिता में जो कुछ छिपा रह जाता है वो बेटे में झलक जाता है। वैसे क्या ये ग्रे टी शर्ट मेरी है। वहीं उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट कर दी। ये तस्वीर फिल्म मैं हूं ना के शूटिंग के वक्त की है जिसमें किंग खान जंप करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मुझ पर गया है मेरा बेटा।
शाहरुख जितने काबिल एक्टर हैं उतने ही मजाकिया शख्स भी। अपने बेटे की तारीफ करते करते उन्होंने ग्रे टीशर्ट के बारे में पूछ लिया। साथ ही अपनी तस्वीर शेयर कर कंपेरिजन भी कर दिया। अब यूजर्स को शाहरुख का ये मस्तमौला अंदाज एक बार फिर पसंद आ गया है। आर्यन और उनके पोस्ट पर यूजर्स तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कई यूजर्स आर्यन के लुक की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही लोगों का मानना है कि आर्यन का इस तरह आगे बढ़ना बहुत अच्छा है। वहीं लोगों को शाहरुख का कमेंट भी काफी पसंद आया है। हालांकि कुछ लोग आर्यन को ट्रोल भी कर रहे हैं। उनके पुराने ड्रग्स मामले में आए नाम को लेकर उन पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि आर्यन और शाहरुख का पूरा ध्यान उनका साथ देने वालों पर हैं। आर्यन अब ब्रैंड एड में नजर आने लगे हैं। वहीं शाहरुख की बेटी सुहाना भी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है।