Anupamaa में आने वाले हैं 5 बड़े ट्विस्ट, शादी के बीच होगा तलाक
टेलीविजन शो अनुपमा को लेकर फैंस खासे एक्साइटेड रहते हैं. आने वाला सीजन फैंस के लिए रोलर-कॉस्टर राइड साबित हो सकता है क्योंकि एपिसोड में एक दो नहीं बल्कि पांच बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. क्या हैं वो ट्विस्ट्स जानने के लिए आगे पढ़ें..
दर्शकों के फेवरेट डेलिसोप में शुमार शो अनुपमा में इस हफ्ते कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. जहां हमनें आपको बताया था कि इस समय बा और बापूजी की शादी पर एपिसोड का फोकस किया जाएगा. इस शादी के दौरान कई तरह के मसाले परोसे जाने हैं. शादी की तैयारी की तैयारियों से दूर रखी गई काव्या की पूरी कोशिश रहेगी कि वे शादी के दौरान कोई ड्रामा करे.
अनुज को अपनाएंगी बा! अनुज अब धीरे-धीरे परिवार का हिस्सा बनते जा रहे हैं. बापूजी से रेड सिग्नल मिलने के बाद अब बा भी अनुज को धीरे-धीरे अपनाने लगेंगी और उन्हें परिवार का हिस्सा मानने लगेंगी. वहीं दूसरे ट्विस्ट में काव्या जिसे वनराज ने पहले से ही दूर रहने की चेतावनी दे रखी है. वनराज की धमकी सुन गुस्से में आकर शाह हाउस बेचने का फैसला लेंगी. तीसरे ट्विस्ट में अनुज और अनुपमा की क्लोजनेस वनराज को जेलेस फील करवा देगी. अनुज और अनुपमा की बॉन्डिंग भी वनराज को खलेगी.
काव्या करेंगी जमकर हंगामा: अनुपमा बा और बापूजी का प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने के प्लान में है. जहां काव्या को फैमिली के इस खुशियों से दूर रखा जाएगा. गुस्से में तमतमाती काव्या फोटोशूट के दौरान भी जमकर हंगामा करने वाली हैं. पारितोष, किंजल को तलाक लेने के लिए कहेगा. किंजल और पारितोष का झगड़ा काव्या की वजह से बढ़ता जाएगा. जिससे गुस्से में लाल राखी दवे सबके सामने पारितोष को जलील करेंगी. राखी पारितोष की तुलना वनराज से करतीं नजर आएंगे. राखी के गुस्से के आगे पारितोष अपना फैसला बदलने को मजबूर हो सकते है.