इस मॉडल ने बेहद देसी अंदाज में करवाया फोटोशूट: फनी फोटोज देख फैंस के होश उड़ गए
फोटोग्राफी के नए कॉन्सेप्ट के साथ फोटो आर्टिस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। अब इस तरह की देसी स्टाइल की फोटोग्राफी आम होती जा रही है।
एक मॉडल ने ऐसा फोटोशूट कराया है. फोटो में दिख रही मॉडल श्रीलंकाई मॉडल है। उन्होंने बेहद सिंपल कपड़े पहनकर देसी अंदाज में फोटोशूट कराया है.
फोटो में देखा जा सकता है कि वह मिट्टी से बर्तन बना रही हैं और फोटोग्राफर ने उनकी दिलकश हरकतों को कैद किया है.
उपरोक्त फोटो में वह अपने पैरों से बर्तन बनाने के लिए मिट्टी को गूंधती और तैयार करती नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं और लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
नीचे दी गई तस्वीर में फोटोग्राफर ने फावड़े की मदद से मिट्टी गूंथते हुए मॉडल को क्लिक किया है। लोग फोटोग्राफर की इस थीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अब मॉडल्स महंगी कारों, बंगलों और कपड़ों के बजाय इस तरह के देसी अंदाज में फोटोग्राफी करना पसंद कर रही हैं.